विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

कालबादेवी में लगी आग बुझाने के दौरान घायल हुए मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर की हुई मौत

कालबादेवी में लगी आग बुझाने के दौरान घायल हुए मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर की हुई मौत
मुंबई में कालबादेवी स्थित गोकुल निवास बिल्डिंग में लगी आग का दृश्य
मुंबई: मुंबई फायरब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर सुनील नेसरीकर ने रविवार को दम तोड़ दिया। नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न सेंटर में उनका इलाज चल रहा था।

9 मई को कालबादेवी इलाके के गोकुल निवास बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के दौरान नेसरीकर का शरीर 50 फीसदी तक झुलस गया था। इस हादसे में दमकल विभाग के 4 वरिष्ठ अधिकारियों का निधन हो गया।

अस्पताल के मुताबिक, रविवार 3.30 के करीब उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से नेसरीकर की मौत हुई। इससे पहले इस हादसे में 90 फीसदी तक झुलस चुके डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुधीर अमीन ने 5 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया था।

दोनों अधिकारी आग की लपटों के बीच करीब 2 घंटों तक फंसे रह थे। आगजनी की इस घटना में फायर ऑफिसर एम.एम. देसाई और एस.डब्ल्यू. राणे की भी मौत हो चुकी है।
        
नेसरीकर के परिवार में उनकी मां, पत्नी जयश्री और बेटा सिद्धांत है। सोमवार सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर भायखला फायर ब्रिगेड ऑफिस लाया जाएगा, और गॉड ऑफ ऑनर के स्थित उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, चीफ फायर ऑफिसर सुनील नेसरीकर, नेशनल बर्न सेंटर, फायर ऑफिसर नेसरीकर का निधन, Mumbai, Chief Fire Officer Sunil Nesrikar, National Burn Centre, Fire Officer Sunil Nesrikar Death