नई दिल्ली:
जुलाई 2011 को हुए बम विस्फोट मामले में जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के सहसंस्थापक यासिन भटकल ने भीड़-भाड़ वाले दादर क्षेत्र में पुलिस वैन उड़ाने की साजिश रची थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि जब तक वह वहां पहुंचा, पुलिस वैन जा चुकी थी।
महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों ने कहा, 'वह वैन में पुलिसकर्मियों को मारना चाहता था।' उन्होंने कहा कि भटकल को उस दिन वहां वाहन नहीं मिला, जिसके बाद उसने पास के एक कूड़ेदान में चौथा विस्फोटक रखा जो फट नहीं सका था।
गौरतलब है कि 13 जुलाई, 2011 की शाम मुंबई में तीन जगह शक्तिशाली विस्फोट हुए थे जिसमें 21 लोगों की मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यासीन भटकल, इंडियन मुदाहिदीन, इंडियन मुजाहिदीन का सहसंस्थापक यासिन भटकल, Yasin Bhatkal, Indian Mujahideen, Mumbai Blast