विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

आमिर खान के खिलाफ फिर प्रदर्शन की आशंका, घर पर 50 और पुलिसवाले तैनात

आमिर खान के खिलाफ फिर प्रदर्शन की आशंका, घर पर 50 और पुलिसवाले तैनात
आमिर खान (फाइल फोटो)
असहनशीलता के मसले पर दिए बयान के बाद आमिर खान के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध को देखते हुए मुंबई में उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आमिर के घर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार के विरोध को रोका जा सके। सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान आमिर ने कहा था कि देश के मौजूदा माहौल को देखकर उनकी पत्नी चिंतित है और उसने भारत छोड़ किसी दूसरे देश में रहने की बात कही थी।

हिन्दू सेना का प्रदर्शन हुआ
आमिर के बांद्रा स्थित घर के बाहर मंगलवार को हिन्दू सेना के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। आमिर के बयान के बाद इस तरह के विरोध प्रदर्शन की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले से ही उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस का बयान
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, संजय कदम ने कहा, आमिर के बयान के बाद हमें इस तरह की प्रतिक्रिया का अंदेशा था। इसे ध्यान में रखते हुए हमने पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी थी। उस समय आमिर के घर के बाहर पुलिस के 30 से ज्यादा जवान मौजूद थे और एसआरपीएफ की एक टुकड़ी भी मौजूद थी। शाम करीब 4 बजे हिन्दू सेना के करीब 15-20 लोग विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। अपने हाथ में झंडे लहराते हुए प्रदर्शनकारी आमिर से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। इन लोगों के मौके पर पहुंचते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या कहा आमिर खान ने
दरअसल, आमिर खान ने रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा था कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'मैं जब घर पर (अपनी पत्नी) किरण (राव) के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा। उन्हें प्रतिदिन समाचारपत्र खोलने में डर लगता है।

अनुपम खेर ने दिया था जवाब
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'डियर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।' वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर से सवाल किया, 'क्या आपने किरण से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी। क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है।

पढ़ें-

आमिर खान के 'असहिष्णुता' पर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया दो खेमों में बंटा


आमिर डर रहे हैं या डरा रहे हैं, सत्यमेव जयते खुद पर लागू करें : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

असहिष्‍णुता : किसने किया आमिर का विरोध और कौन आया समर्थन में

कुछ गुमराह कर रहे हैं, कुछ गुमराह हैं : आमिर खान के बयान पर वेंकैया नायडू

असहिष्णुता के बारे में जो कुछ भी कहा है वह एक हिन्दू महिला ने कहा : आमिर के बयान पर आजम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, असहिष्णुता, अनुपम खेर, Amir Khan, Intolerance, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com