विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

मुंबई : 65 वर्षीय महिला रेल यात्री का आरोप, कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी

मुंबई:

मुंबई की लोकल ट्रेन में 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने रेलवे के टिकट कलेक्टर पर अंसवेदनशीलता बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गलती से फर्स्ट क्लास में सफर करते हुए पकड़े जाने पर महिला टीसी ने उनके कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी ली। फिलहाल रेलवे ने जांच पूरी होने तक संबंधित टीसी को निलंबित कर दिया है।

मुंबई की लोकल में रोजाना लाखों मुसाफिर सफर करते हैं। 65 साल की सत्यभामा विष्णु मलिक भी 22 जुलाई को विरार जाने के लिए ट्रेन में बैठीं। टिकट भी लिया, लेकिन जल्दबाजी में सेकेंड क्लास की जगह फर्स्ट क्लास में सवार हो गईं। फिर, उन्होंने जो आरोप लगाया है वह रेलवे की अंसेवदनशीलता बताता है।

सत्यभामा विष्णु मलिक का कहना है कि उन्होंने जबर्दस्ती कमरे में जाकर मेरी साड़ी उतरवा ली और तलाशी लेने लगे। मैंने कहा ऐसे क्यों कर रहे हो। मैं तुम्हारी मां के उम्र की हूं, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।

पीड़ित का आरोप है कि उन्हें घूस नहीं देने की वजह से शौचालय के करीब एक कमरे में घंटों बंद रखा गया। बाद में बेटी के आने पर उन्होंने रेलवे में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

रेलवे ने जांच पूरी होने तक संबंधित महिला टीसी को निलंबित कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में लोकल ट्रेन, महिला से अभद्रता, महिला के कपड़े उतरवाए, सत्यभामा विष्णु मलिक, Mumbai Local Train Passenger, Satyabhama Vishnu Malik, Woman Strip Teased
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com