मुंबई:
मुंबई के साकीनाका इलाके की एक फैक्टरी में गुरुवार रात करीब 2 बजे धमाका हुआ। धमाके की वजह से फैक्टरी की एक दीवार पास के मकान पर जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में दो बच्चियां और एक महिला है। हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं, जिनमे फैक्टरी में काम करने वाले लोग शामिल हैं।
गौरतलब है कि चॉल के एक छोटे से कमरे में चल रही इस फैक्टरी में एल्मुनियम की कास्टिंग का काम चलता था। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम किया। छानबीन के लिए पुलिस और एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची।
गौरतलब है कि चॉल के एक छोटे से कमरे में चल रही इस फैक्टरी में एल्मुनियम की कास्टिंग का काम चलता था। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम किया। छानबीन के लिए पुलिस और एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं