विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2012

'मंत्रिमंडल फेरबदल से हुआ भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र की लड़ाई का पर्दाफाश'

'मंत्रिमंडल फेरबदल से हुआ भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र की लड़ाई का पर्दाफाश'
बरेली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केंद्र में मनमोहन सिंह द्वारा रविवार को मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फेरबदल से सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की पोल खुलती है।

यादव ने कहा कि सलमान खुर्शीद को महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया जाना यह बताता है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में गंभीर नहीं है।

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद को रविवार को हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में कानूनमंत्री के पद से प्रमोशन देते हुए विदेशमंत्री बनाया गया है।

सिंह का आरोप है कि सलमान खुर्शीद को यह प्रमोशन तब दिया गया है जब उनके खिलाफ एनजीओ के माध्यम से विकलांगों के लिए जारी धनराशि में घपले करने के आरोप लगे हैं। पार्टी के अन्य नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि केंद्र में मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव कोई भी युवा चेहरा नहीं लाया गया है।

खुर्शीद के प्रमोशन से नाराज सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि भले ही कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के विरोध को दरकिनार कर दिया हो लेकिन समाजवादी पार्टी जो उन्हें बाहर से समर्थन दे रही है, की आलोचनाओं का ध्यान रखना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीब समझे जाते हैं और खुर्शीद के परिवार को गांधी परिवार से काफी पुराना रिश्ता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, Ram Gopal Yadav, Cabinet Reshuffle, Manmohan Singh Cabinet, मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव, कैबिनेट फेरबदल, मंत्रिमंडल फेरबदल, मनमोहन सिंह फेरबदल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com