विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2013

तीसरे मोर्चे का कुनबा जोड़ने की क़वायद फिर शुरू

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को हवा दी है हालांकि उनका कहना है कि तीसरे मोर्चे का जन्म 2014 के आम चुनाव के बाद हो सकता है।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चुनाव बाद ही मोर्चे बनते हैं या यह मोर्चा भी बनेगा। फौरन उनके समर्थन में बयान आने लगे।

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बहुमत नहीं मिलेगा, ऐसे में सरकार तीसरे मोर्चे की ही बनेगी।

यादव ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मार्चे के गठन की संभावना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यदि अभी ऐसा हुआ तो विभिन्न दलों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर मतभेद उत्पन्न हो जाएंगे।

यादव ने कहा, ‘‘तीसरे मोर्चे का गठन अभी संभव नहीं क्योंकि टिकट बंटवारे और सीट साझा करने को लेकर पार्टियों के बीच मतभेद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मोर्चे की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने बल पर चुनाव लड़ेंगी और आम चुनाव के बाद एकसाथ आ जाएंगी।

मुलायम ने उम्मीद जताई कि विधानसभा चुनावों के बाद सभी गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दल साथ आकर इस मोर्चे का गठन करेंगे। मोर्चे के गठन के लिए उनकी सीपीएम से बातचीत जारी है और वह चाहते हैं कि केंद्र में इसकी सरकार बनें। उन्होंने बताया कि इस बारे में सीपीएम से उनकी बातचीत जारी है और आसार है कि विधानसभा चुनावों के बाद सभी गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दल साथ आकर इस मोर्चे का गठन करें।

मुलायम ने कहा कि आने वाले आम चुनावों में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी को बहुमत मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, तीसरा मोर्चा, लोकसभा चुनाव 2014, Mulayam Singh Yadav, Third Front, Loksabha Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com