विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

पंजाब : फिर डबावली ट्रांसपोर्ट की बस ने ली 2 की जान, डिप्टी सीएम की पत्नी की है कंपनी

पंजाब : फिर डबावली ट्रांसपोर्ट की बस ने ली 2 की जान, डिप्टी सीएम की पत्नी की है कंपनी
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुक्तसर: पंजाब में अकाली नेताओं की बसों से दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई है। पहला वाकया मुक्तसर का है, जहां डबावली ट्रांसपोर्ट की बस ने एक शख्स को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ये ट्रांसपोर्ट कंपनी उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की बताई जा रही है।

पहले तो पुलिस ने मामला रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन बाद में मृतक के परिजनों का विरोध बढ़ने के बाद बस को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, दूसरा मामला बठिंडा का है। जहां दीप ट्रांसपोर्ट की बस से कुचलकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई।

ये ट्रांसपोर्ट कंपनी अकाली दल के वरिष्ठ नेता डिम्पी ढिल्लन की है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर फरार है। इससे पहले भी कई बार बादल परिवार और अकाली नेताओं की बसों से कुचलकर मौत का मामला सामने आता रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, अकाली नेता, बस कंपनी, बादल परिवार, दो लोगों की मौत, सुखबीर सिंह बादल, Punjab, Akali Leader, Bus Company, Badal Family, Two Dead, Sukhbir Singh Badal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com