
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हाल के दिनों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ने वाले सहयोगी भी दोबारा लौट सकते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नकवी ने कहा- भाजपा गठबंधन सहयोगियों के लिए प्रतिबद्ध
कहा-हाल के दिनों में NDA का साथ छोड़ने वाले सहयोगी भी लौट सकते हैं
नकवी ने किसान आंदोलन के बारे में भी चिंता व्यक्त की
यह भी पढ़ें : इस साल पहली बार बिना 'मेहरम' हज पर जाएंगी 1300 से ज्यादा महिलाएं : नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हाल के दिनों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ने वाले सहयोगी भी दोबारा लौट सकते हैं.उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में हाल में भाजपा उम्मीदवारों की हार पर नकवी ने कहा, 'अगर मैं यह कहता हूं कि चुनाव में हार से हमारा नुकसान नहीं हुआ, तो यह गलत होगा'.उन्होंने कहा, लेकिन यह नुकसान भाजपा को 'अपवित्र और अराजकतावादी' गठबंधनों से अधिक दृढ़ता से और प्रभावी ढंग से निपटने में मददगार होगा'.नकवी ने कहा, 'जब आप युद्ध के मैदान में होते हैं और आप अपने विरोधियों की रणनीति और दांव पेंच को समझते हैं, तो प्रतिस्पर्धा करना आसान होता है। हमारे पास अब अनुभव (उपचुनावों) है और इससे हमारे लिए (रणनीति और जीत) आसान हो जाएगी'.'ट्रांसाफॉर्मिग इंडिया' अभियान के लिए गोवा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पूरे देश में किसान आंदोलन के बारे में भी चिंता व्यक्त की और कहा कि कृषि क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को हल करने की आवश्यकता है.नकवी ने कहा, 'हमें मुद्दों को हल करना है, इसलिए, हम यह नहीं कह सकते कि चार वर्षों में हम पिछली सभी समस्याओं को हल कर लेंगे. अभी भी कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन हम चुनौतियों को से निपटेंगे और समस्याओं को सुलझाएंगे.
यह भी पढ़ें : नकवी ने PM मोदी की ओर से अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, देखने के लिए जुटी भारी भीड़
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं