
बिहार में 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के मतदान में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद की सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बार बिहार में एक नए तरह का आंकड़ा देखने को मिल रहा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर जीत-हार का अंतर 1 लाख से अधिक वोटों का था और कुछ ऐसी सीटें भी थीं जिनमें जीत और हार का अंतर 2 लाख से ज्यादा का था. इनमें पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और हाजीपुर की सीटें शामिल हैं. बिहार में पिछले चुनाव में 40 में से बीजेपी को 31 सीटें मिली थीं. इस बार इनमें से कई दिग्गज या तो चुनाव से बाहर हैं. गोपालगंज से बीजेपी सांसद जनकराम मोदी लहर में 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे लेकिन इस बार उनको टिकट नहीं दिया गया. वहीं हाजीपुर में इस बार राम विलास की जगह उनके भाई को टिकट मिला है. पटना साहिब सीट से बीजेपी की टिकट पर जीतने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस की टिकट से मैदान में हैं.
बात करें 1 लाख वोटों से जीतने वाले प्रत्याशियों की तो इनमें से कई ऐसे हैं जिनको या तो टिकट नहीं दिया गया या फिर उनकी सीट से बदल गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पिछली बार नवादा से जीतने वाले गिरिराज को इस बार बेगूसराय भेज दिया गया है. वहीं सीवान से जीतने ओम प्रकाश यादव को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि यह सीट बीजेपी के साझेदारी जेडीयू के खाते में चली गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार इन सीटों पर हार-जीत का अंतर कितना रहता है.
Elections 2019: आंध्र प्रदेश (0), तमिलनाडु (0)..., ममता बनर्जी ने बताया बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड
1 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने वाले प्रत्याशियों को भी टिकट नहीं
- गया- बीजेपी से हरि मांझी- 115504 वोटों से जीते
- हाजीपुर- लोजपा से राम विलास पासवान- 225500 वोटों से जीते
- मुंगेर- लोजपा से वीणा देवी- 109084 वोटों से जीते
- सीतामढ़ी- रालोसपा से रामकुमार वर्मा- 147965 वोटों से जीते
- सीवान- बीजेपी से ओमप्रकाश यादव- 113847 वोटों से जीते
- गोपालगंज- बीजेपी से जनकराम- 286936 वोटों से जीते
- अररिया- आरजेडी से तस्लीमुद्दीन- 146504 वोटों से जीते
- वाल्मीकी नगर- बीजेपी से सतीश चंद्र दुबे- 117785 वोटों से जीते
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विरोधियों को दी चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं