विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

1 रुपया मांगा तो मंत्री ने मारी लात, घटना कैमरे में कैद, कांग्रेस जाएगी मानवाधिकार आयोग

1 रुपया मांगा तो मंत्री ने मारी लात, घटना कैमरे में कैद, कांग्रेस जाएगी मानवाधिकार आयोग
कुसुम मेहदेले के खिलाफ कांग्रेस ने कमर कसी

मध्य प्रदेश की मंत्री कुसुम मेहदेले के हाल ही में एक बच्चे से किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने कमर कस ली है। कुसुम ने 14 साल के एक लड़के को इसलिए लात मार दी थी क्योंकि वह उनसे भीख के रूप में कुछ पैसे मांग रहा था। अब कांग्रेस इस मामले को मानवाधिकार आयोग और बाल कल्याण आयोग में लेकर जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा  ने NDTV से बातचीत में कहा कि मामले की शिकायत कांग्रेस मानवाधिकार आयोग और बाल कल्याण आयोग में करेगी।

यह घटना कैमरे में कैद भी हो गई है। (वीडियो देखें)

क्या है पूरा मामला...?
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदेले मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी से 400 किलोमीटर दूर पन्ना में थीं। इस मौके पर आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत वह बस स्टैंड के समीप एक सड़क की सफाई कर रही थीं, तभी वह लड़का उनसे कुछ छुट्टे पैसे मांगने लगा। मंत्री ने बच्चे के सिर पर लात मारी और अपनी कार में सवार हो गईं।

 

कुसुम मेहदेले का विवादों से पुराना नाता...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुसुम मेहदेले, मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, Madhya Pradesh, Kusum Mehdal, Shivraj Singh Chouhan, केके मिश्रा