विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में संक्रमण के 73 नए मामले आए सामने, छह और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गई.

Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में संक्रमण के 73 नए मामले आए सामने, छह और लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल:

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मरने की संख्या भी बढ़कर 151 हो गई.मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई. इनमें इंदौर और उज्जैन में दो-दो तथा मंदसौर और बुरहानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है. राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 151 हो गई है.


स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 73 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गयी है.स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 2,013 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1,952 की हालत स्थिर है जबकि 61 मरीज गंभीर हैं. कुल 624 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वस्थ हुये मरीजों का प्रतिशत 22.38 है.

प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक लोगों की मौत इंदौर में हुई है. इंदौर में इस संक्रमण के कारण 74 लोगों की मौत हो गई है. उज्जैन में 27, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात—सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद में तीन, मंदसौर में तीन, रायसेन में दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर, बुरहानपुर, एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया. यह जिले में संक्रमण का पहला मामला है. प्रदेश के कुल 52 में से 33 जिलों के लोग कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं.


प्रदेश में इंदौर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 30 नये मामले आये हैं. जबकि भोपाल में शुक्रवार रात से कोई नया मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा शुक्रवार रात से अब तक बुरहानपुर में 17, मंदसौर में 11, जबलपुर में पांच, खरगोन में चार, धार और मुरैना में दो-दो तथा खंडवा में एक नया मरीज मिला है.इसी के साथ कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में संक्रमित लोगों की संख्या 1,545 हो गयी है, जबकि भोपाल में 526, उज्जैन में 147, जबलपुर में 92, खरगोन में 77, रायसेन में 57, धार में 51, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 35, बड़वानी में 26, देवास में 26, रतलाम में 16, मंदसौर में 35, मुरैना में 16, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 लोग संक्रमित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में संक्रमण के 73 नए मामले आए सामने, छह और लोगों की मौत
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com