नई दिल्ली:
पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में एक महिला और उसके दो बच्चे घर में मृत पाए गए। 28 साल की शबनम, सात साल के उसके बेटे इमरान और छह साल की बेटी खुशी के शव दूसरी मंजिल पर उसके फ्लैट में पड़े मिले।
शबनम के पति जफर जब अपने घर पहुंचे तब उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली। जफर शनिवार को कुछ काम से जयपुर गए थे और वहां से आज लौटे।
शबनम के चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। पुलिस ने बताया कि जफर के तीन अन्य छोटे बच्चे सोए हुए थे और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
शबनम के पति जफर जब अपने घर पहुंचे तब उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली। जफर शनिवार को कुछ काम से जयपुर गए थे और वहां से आज लौटे।
शबनम के चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। पुलिस ने बताया कि जफर के तीन अन्य छोटे बच्चे सोए हुए थे और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, रघुबीर नगर, शव बरामद, दिल्ली में अपराध, Delhi Triple Murder, Raghubir Nagar, Dead Bodies Found