देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक की, हालांकि कांग्रेस इस बैठक से दूर रही. कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव भी बैठक में नहीं गए. 3 मुख्यमंत्रियों समेत 8 बड़े नेता बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर विचार करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समिति गठित करेंगे जो निश्चित समय-सीमा में अपनी रिपोर्ट देगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर एक समिति गठित की जाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में एकसाथ चुनाव कराने के मुद्दे पर ज्यादातर दलों ने समर्थन किया, हालांकि कुछ मुद्दों पर वैचारिक मतभेद भी थे. राजनाथ सिंह ने बताया कि हमने देशभर की 40 पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया था, जिसमें से 21 पार्टियों के प्रमुख आज पहुंचे थे और 3 ने पत्र लिखा था.
Defence Minister Rajnath Singh after conclusion of the meeting of Presidents of all parties called by PM Modi: Most parties gave their support to One Nation, One Election, CPI(M) & CPI had a difference of opinion but they didn't oppose the idea, just the implementation of it. pic.twitter.com/Y67a7NQ17V
— ANI (@ANI) June 19, 2019
‘एक देश एक चुनाव' का मायावती ने किया विरोध, EVM को भी लोकतंत्र और संविधान के लिए बताया खतरा
राजनाथ सिंह ने बताया कि सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को 5 एजेंडा आइटम के लिए बुलाया गया था. हम संसद में प्रोडक्टिविटी बढ़ाना चाहते थे जिसपर सभी दल सहमत थे. उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव पर भी ज्यादातर सदस्यों ने समर्थन दिया, CPI औऱ सीपीएम से सीधा विरोध नहीं किया, हालांकि उन्होंने आशंका जताई कि यह कैसे लागू होगा? इस संबंध में एक कमेटी गठित होगी, जिसका फॉर्मेशन पीएम मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने 40 दलों को आमंत्रण भेजा था, जिसमें से 21-दलों के अध्यक्ष आएं और 3 दलों ने अपना ओपिनियन हमें राइटिंग भेजा था.
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, NCP प्रमुख शरद पवार, अकाली दल के सुखबीर बादल, BJD प्रमुख नवीन पटनायक, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, YSR कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी और लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने हिस्सा लिया. हालांकि सीताराम येचुरी ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे का विरोध किया.
एक देश एक चुनाव के पक्ष में दलील
- चुनाव ख़र्च कम होगा
- सुरक्षा बलों की तैनाती में कम ख़र्च
- आचार संहिता का समय घटेगा
- शिक्षकों पर कम बोझ
- केंद्र-राज्य तालमेल बेहतर
विरोध में दलील
- क्षेत्रीय दलों को नुक़सान
- संघीय ढांचे के विरुद्ध
- राष्ट्रीय मुद्दे हावी
- विधानसभा के कार्यकाल घटे-बढ़ेंगे
- वोटरों में भ्रम
VIDEO: वन नेशन वन इलेक्शन पर PM की बैठक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं