राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए है. राजधानी में कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में पहली बार एक ही दिन में 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. यहां पिछले 24 घंटों में 1024 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरना के अब तक 16,281 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 231 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए. दिल्ली में अभी तक कुल 7495 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं.
अगर मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में किसी भी कोरोना मरीज की मौत की कोई खबर नहीं है.
उधर, देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 67,692 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
कोरोना से होने वाली मौतों को न बढ़ने देना हमारी कोशिश : सीके मिश्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं