यह ख़बर 29 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जरूरत ज्यादा पर हेलीकॉप्टर हैं कम : चिदंबरम

खास बातें

  • केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के इस्तेमाल के लिए हेलीकॉप्टरों के ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगाने की जरूरत है लेकिन इनकी संख्या पर्याप्त नहीं है।
नई दिल्ली:

केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के इस्तेमाल के लिए हेलीकॉप्टरों के ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगाने की जरूरत है लेकिन इनकी संख्या पर्याप्त नहीं है।

चिदंबरम ने कहा कि हेलीकॉप्टर कम हैं लेकिन जरूरत ज्यादा है। चीफ ऑफ एयर स्टाफ से इस बारे में बात की है और उनका रवैया समर्थन भरा था लेकिन जब तक और अधिक हेलीकॉप्टर नहीं खरीद लिए जाते और उनके उतरने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकसित नहीं कर लिया जाता, मांग की भरपाई पूरी तरह कर पाना संभव नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित विभिन्न केन्द्रीय बल आतंकवाद या नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हैं। सुदूरवर्ती या घने जंगलों वाले इलाकों में हेलीकॉप्टर इन बलों के लिए खासे मददगार होते हैं।