विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव बोले, विघटनकारी ताकतों से संकट में समाज

अखिलेश ने समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की 85वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, 'आज समाज गैर बराबरी और राजनीति में नैतिक मूल्यों के हृास की चुनौतियों से जूझ रहा है.

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव बोले, विघटनकारी ताकतों से संकट में समाज
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज समाज गैर बराबरी और राजनीति में नैतिक मूल्यों के हृास की चुनौतियों से जूझ रहा है. इन चुनौतियों का समाधान समाजवादी विचारधारा अपनाकर हो सकता है. अखिलेश ने समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की 85वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, 'आज समाज गैर बराबरी और राजनीति में नैतिक मूल्यों के हृास की चुनौतियों से जूझ रहा है. व्यक्ति की गरिमा खतरे में है. समाज को विघटनकारी ताकतों से संकट है. सत्ता में एकाधिकारी प्रवृत्ति संविधान के मूल आदर्शों पर आघात करने वाली है. इन सब समस्याओं और चुनौतियों का समाधान समाजवादी विचाराधारा को अपनाकर ही हो सकता है.'

ये भी पढ़ें: सपा नेता नरेश अग्रवाल ने देवी-देवताओं पर दिया विवादास्पद बयान, हंगामा बढ़ा तो मांगी माफी

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने केन्द्र में कई सरकारों में मंत्री रहने के बावजूद निजी संपत्ति और भ्रष्टाचार से दूर रहकर बेदाग जिंदगी जी. सांप्रदायिकता और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ वह हमेशा संघर्षशील रहे. सपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जनेश्वर मिश्र की 85वीं जयंती सपा की ओर से राजधानी सहित प्रदेश के जिला मुख्यालयों में सादगी से मनाई गई. 

वीडियो: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सपा-बसपा में सेंध लगाई


शुक्रवार को उन्नाव में अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हालिया विधानसभा चुनाव में 325 सीटें जीतने वाले अब पुन: जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं और सपा के एमएलसी तोड रहे हैं. 

अखिलेश ने कहा, 'जनता आकलन कर रही है इसलिए 325 सीटें जीतने वाले, जिनको विधानसभा जनता के बीच से चुन कर जाना चाहिये था, वह लड़कर विधानसभा जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं और हमारे एमएलसी तोड़ रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए मुलायम और आजम

उन्होंने कहा, 'हमें तो खुशी है कि जाने वाले जा रहे हैं . हम किसी को रोक नहीं रहे हैं . हम जानना चाहते हैं कि आखिरकार यह डर किस बात का है.' उल्लेखनीय है कि सपा के तीन एमएलसी हाल ही में विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और योगी कैबिनेट के दो अन्य मंत्री विधानसभा और विधान परिषद में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं और उन्हें किसी ना किसी सदन के लिए निर्वाचित होना है.

इनुपट: भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com