यूपी : सफाई कर्मचारियों के लिए ये कैसी परीक्षा, ऐसे करवाई नाले की सफाई, पीजी डिग्री धारक भी थे शामिल

यूपी : सफाई कर्मचारियों के लिए ये कैसी परीक्षा, ऐसे करवाई नाले की सफाई, पीजी डिग्री धारक भी थे शामिल

खास बातें

  • बगैर किसी प्रोटेक्टिव गार्ड के ही नाले की सफाई करवाई
  • सैकड़ों की तादाद में लोग सफाई में जुटे दिखे
  • कई व्यावसायिक कोर्स कर चुके लोग भी हुए शामिल
मुरादाबाद:

यूपी के मुरादाबाद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई. बगैर किसी किसी सुरक्षा उपाय यानी बगैर किसी प्रोटेक्टिव गार्ड के ही प्रतियोगियों को नाले की सफाई में लगा दिया गया, जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में छात्र नाले की सफाई में जुट गए. दूसरी चौकाने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में पीजी डिग्रीधारियों के साथ ही कई व्यावसायिक कोर्स कर चुके छात्र भी हिस्सा लेने पहुंचे थे.छात्रों का कहना है कि नौकरी के दूसरे विकल्प नहीं होने के कारण इस परीक्षा में हिस्सा लेना मजबूरी थी.

बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला भी रहा है सुर्खियों में
बिहार के मुजफ्फरपुर में आर्मी में क्लर्क पद की भर्ती के लिए ली गई परीक्षा में सैंकड़ों युवाओं को सोमवार को अंडरवेयर में एग्ज़ाम देना पड़ा था. इस मामले पर बवाल मचने के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना प्रमुख से इस मामले में जवाब मांगा था. परीक्षा में बैठने आए 1100 उम्मीदवारों को उस वक्त झटका लगा था जब एग्ज़ामिनेशन सेंटर पहुंचने पर उनसे कहा गया कि वे अपने कपड़े उतार कर रख दें. उनसे बनियान भी उतरवा ली गई थी. हालांकि सेना के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि इतने सारे लोगों की तलाशी का टाइम बचाया जा सके.

यहां देखिए वीडियो
 

muradabad story


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com