विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, कर्नाटक और तमिलनाडु की ओर बढ़ा

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, कर्नाटक और तमिलनाडु की ओर बढ़ा
तिरुवनंतपुरम: दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अपने आने की सामान्य तिथि से चार दिन बाद शुक्रवार को केरल पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग ने कहा, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून केरल पहुंच गया है, जबकि इसके आने की सामान्य तिथि 1 जून होती है।

मानसून पहुंचने के लिए केरल में झमाझम बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इसने कहा, यह समूचे दक्षिण अरब सागर, मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, समूचे लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु के कुछ तटवर्ती एवं दक्षिणी भीतरी हिस्सों, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों तथा मध्य एवं पूर्वोत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में बढ़ा है।

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा के कुछ और हिस्सों तटवर्ती आंध्र प्रदेश एवं पूर्वोत्तर भारत में अगले 48 घंटों में आगे बढ़ने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉनसून, बारिश, केरल, मौसम, Monsoon, Rain, Monsoon In Kerala, Weather