विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2013

समाजवादी नेता मोहन सिंह नहीं रहे

फाइल फोटो।

नई दिल्ली: समाजवादी नेता और सपा से राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह का कैंसर से लम्बे संघर्ष के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है।

पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें 18 सितंबर को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक पीकेशर्मा ने कहा कि सिंह को एक सप्ताह पहले एम्स में भर्ती कराया गया था और वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता को शनिवार को दोपहर बाद ढाई बजे सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में ले जाया गया और रविवार को सवा चार बजे उनका निधन हो गया।

दिवंगत मोहन सिंह के पार्थिव शरीर को एम्स से पंडारा रोड स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा और इसके बाद रविवार को लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर पार्टी कार्यालय में जनता के दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार देवरिया में उनके गृह क्षेत्र में किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी नेता, समाजवादी पार्टी, मोहन सिंह, Mohan Singh, SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com