इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्याज की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष के तीखे हमले झेल रही केंद्र सरकार का इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को जमकर बचाव किया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कह दिया कि 'अच्छे दिन आने का' बहुचर्चित चुनावी नारा बीजेपी ने नहीं दिया था। उन्होंने इसे सोशल मीडिया की देन बताया।
तोमर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। (पिछले आम चुनावों के दौरान) सोशल मीडिया पर यह नारा चला था, अच्छे दिन आएंगे और राहुल नानी के घर जाएंगे। इस नारे को लोगों ने बीजेपी के मुंह में डाल दिया। हालांकि, इस नारे से जुड़ी जनता की भावनाओं को हमने विनम्रता के साथ स्वीकार कर लिया था।'
उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था, 'जो लोग कह रहे हैं कि देश के अच्छे दिन नहीं आ रहे हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि अगर वे सकारात्मकता का चश्मा लगाएंगे तो उन्हें अच्छे दिन आते नजर आएंगे। वैसे जनता यह पहले ही सुनिश्चित कर चुकी है कि कांग्रेस के अच्छे दिन ना आएं। इसलिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और इस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं।'
लेकिन जैसी ही टीवी चैनलों ने तोमर के बयान को दिखाना शुरू किया तोमर ने तुरंत अपनी बयान से पलटते हुए कहा कि, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है, जो कि सही नहीं है।'
तोमर ने ये भी कहा कि, उनकी पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी दोनों ही देश में अच्छे दिन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि तोमर ने माना कि, पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम बढ़े हैं। उनके अनुसार सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। प्याज के आयात की कोशिश की जा रही है, जिससे इसके दाम नीचे आएंगे।
तोमर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। (पिछले आम चुनावों के दौरान) सोशल मीडिया पर यह नारा चला था, अच्छे दिन आएंगे और राहुल नानी के घर जाएंगे। इस नारे को लोगों ने बीजेपी के मुंह में डाल दिया। हालांकि, इस नारे से जुड़ी जनता की भावनाओं को हमने विनम्रता के साथ स्वीकार कर लिया था।'
उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था, 'जो लोग कह रहे हैं कि देश के अच्छे दिन नहीं आ रहे हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि अगर वे सकारात्मकता का चश्मा लगाएंगे तो उन्हें अच्छे दिन आते नजर आएंगे। वैसे जनता यह पहले ही सुनिश्चित कर चुकी है कि कांग्रेस के अच्छे दिन ना आएं। इसलिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और इस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं।'
लेकिन जैसी ही टीवी चैनलों ने तोमर के बयान को दिखाना शुरू किया तोमर ने तुरंत अपनी बयान से पलटते हुए कहा कि, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है, जो कि सही नहीं है।'
तोमर ने ये भी कहा कि, उनकी पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी दोनों ही देश में अच्छे दिन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि तोमर ने माना कि, पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम बढ़े हैं। उनके अनुसार सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। प्याज के आयात की कोशिश की जा रही है, जिससे इसके दाम नीचे आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्याज की कीमत, नरेंद्र मोदी सरकार, इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अच्छे दिन, Onion Prices, Narendra Modi Government, Narendra Singh Tomar, Achche Din