विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2013

नरेंद्र मोदी पीएम प्रत्याशी? नाराज आडवाणी को मनाने की कोशिशें नाकाम

नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली: बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के इसी समय ऐलान किए जाने पर लालकृष्ण आडवाणी सहमत नहीं हुए हैं। खबर यह भी आ रही है कि संसदीय बोर्ड की बैठक में भी आडवाणी का आना अभी तक निश्चित नहीं है। मिल रही इन रिपोर्टों से साफ है कि आडवाणी को मनाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उनसे बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मुलाकात की थी, जबकि आज पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह खुद उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मोदी के नाम को लेकर आडवाणी मानने को तैयार नहीं हैं।

बताया जाता है कि आडवाणी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक की तारीख लीक होने से खफा हैं। साथ ही, वह प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम के ऐलान के समय को को लेकर भी नाराज बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक आडवाणी चाहते हैं कि बीजेपी के पीएम प्रत्याशी की घोषणा विधानसभा चुनावों के बाद की जाए।

इस बीच, बीजेपी में तैयारी है कि पीएम प्रत्याशी के रूप में मोदी के नाम का ऐलान अगले कुछ दिनों के दौरान ही कर दिया जाए। दिल्ली में दो दिन चली बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का निर्देश साफ था कि विशेष परिवर्तन का समय है और यह पक्का होगा।

भागवत ने मोदी का नाम लिए बिना आडवाणी और सुषमा की मौजूदगी में यह बात कही। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड के तमाम सदस्यों से कह दिया गया है कि वे 12 सितंबर के बाद दिल्ली में रहें। 13 की शाम 4 बजे संसदीय बोर्ड की बैठक तय हो गई है। आडवाणी इस बात से नाराज हैं कि इसके लिए संसदीय बोर्ड की बैठक की तारीख की खबर उन्हें मीडिया से मिली।

उधर, नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की तैयारी के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मंगलवार को नितिन गडकरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के लिए भेजा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें मोदी के नाम तथा 17 सितंबर से पहले पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने पर मनाने का प्रयास किया। 17 सितंबर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।

ऐसी खबर थी कि आडवाणी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का विरोध किया।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, पीएम प्रत्याशी, 2014 चुनाव, नितिन गडकरी, आरएसएस, Narendra Modi, PM Candidate, LK Advani, RSS, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com