Gandhinagar:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एक रैली निकालने जा रहे है। इस रैली के जरिए मोदी का मकसद अपनी शक्ति प्रदर्शन करना है मोदी ने 27 और 28 सितंबर को दो दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया है। इस सत्र के दौरान मोदी सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में अपने अधिकार बढ़ाने के लिए कानून में संशोधन या उसे बदल सकती है। मोदी सरकार का आरोप है कि गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल ने मुख्यमंत्री से सलाह मश्विरा किए बिना ही लोकायुक्त की नियुक्ति कर दी जो संविधान के नियमों के खिलाफ है। राज्यपाल ने पिछले महीने जस्टिस आरए मेहता को लोकायुक्त बनाया था जिसे गुजरात सरकार ने कोर्ट में चुनौती दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, नरेन्द्र मोदी, रैली, शक्ति प्रदर्शन