विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2012

मोदी का सवाल, क्या पीएम और प्रणब में थी तालमेल की कमी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल खड़ा किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच तालमेल की कमी थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल खड़ा किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच तालमेल की कमी थी।

मोदी ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘20 साल बाद मनमोहन सिंह एक बार फिर वित्त मंत्री बन गए हैं। पिछले 24 घंटे में उन्होंने कदम उठाए हैं और आर्थिक सुधारों के लिए नीतियों की घोषणा कर रहे हैं।’

मोदी ने सवाल दागा, ‘क्या वजह थी कि प्रधानमंत्री पद पर रहते आप पिछले आठ साल में ये घोषणाएं नहीं कर सके लेकिन जब आपके वित्त मंत्री ने इस्तीफा दे दिया तो पिछले 24 घंटे में आप ये कर रहे हो।’ उन्होंने कहा, ‘क्या आपके वित्त मंत्री आपकी सुन नहीं रहे थे? या आपके तथा वित्त मंत्री के बीच समन्वय की कमी थी?’

मोदी ने कहा कि इन सवालों के जवाब प्रधानमंत्री और मुखर्जी दोनों को देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्या ऐसी रहस्य की बात है कि आपके वित्त मंत्री के इस्तीफे के बाद आपने दोगुने उत्साह से आर्थिक सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, पीएम, PM, Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, तालमेल की कमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com