यह ख़बर 07 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मोदी का सवाल, क्या पीएम और प्रणब में थी तालमेल की कमी

खास बातें

  • गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल खड़ा किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच तालमेल की कमी थी।
अहमदाबाद:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल खड़ा किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच तालमेल की कमी थी।

मोदी ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘20 साल बाद मनमोहन सिंह एक बार फिर वित्त मंत्री बन गए हैं। पिछले 24 घंटे में उन्होंने कदम उठाए हैं और आर्थिक सुधारों के लिए नीतियों की घोषणा कर रहे हैं।’

मोदी ने सवाल दागा, ‘क्या वजह थी कि प्रधानमंत्री पद पर रहते आप पिछले आठ साल में ये घोषणाएं नहीं कर सके लेकिन जब आपके वित्त मंत्री ने इस्तीफा दे दिया तो पिछले 24 घंटे में आप ये कर रहे हो।’ उन्होंने कहा, ‘क्या आपके वित्त मंत्री आपकी सुन नहीं रहे थे? या आपके तथा वित्त मंत्री के बीच समन्वय की कमी थी?’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी ने कहा कि इन सवालों के जवाब प्रधानमंत्री और मुखर्जी दोनों को देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्या ऐसी रहस्य की बात है कि आपके वित्त मंत्री के इस्तीफे के बाद आपने दोगुने उत्साह से आर्थिक सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी।’