अहमदाबाद:
गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार एक और आईपीएस के खिलाफ चार्जशीट दायर करने जा रही है। आईपीएस राहुल शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने सरकार से बिना पूछे गुजरात दंगों के समय के कॉल रिकॉर्ड्स नानावटी आयोग को मुहैया करवाए। राहुल शर्मा ने 2002 के दंगों की जांच के लिए पूरे अहमदाबाद के मोबाइल फोन और सीडी मंगवाई थी । इन्हीं फोन रिकॉर्ड्स के आधार पर दो साल पहले मोदी सरकार में मंत्री और नरोदा की विधायक माया कोडनानी की गिरफ्तारी हुई थी। कुछ महीने पहले मोदी सरकार ने राहुल शर्मा को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा था कि उनके खिलाफ़ चार्जशीट क्यों नहीं दायर की जाए। अब खबर है कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार्जशीट की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। अभी इसी हफ्ते मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले आईपीएस अफसर संजीव भट्ट को सस्पेंड किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेन्द्र मोदी, नानावटी आयोग, गुजरात दंगे