
इंदौर:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भाजपा और जदयू में जारी तनातनी के बीच मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री बाबूलाल गौर ने ‘भारतीय राजनीति के लौहपुरुष’ कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से मोदी की सोमवार को तुलना कर दी और उन्हें ‘शुद्ध सेक्यूलर’ करार दिया।
मोदी को लेकर किए गए सवाल पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री ने कहा, ‘वह (मोदी) दूसरे सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं।’ भाजपा शासित सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री से जब कहा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री की धर्मनिरपेक्षता पर अंगुलियां उठाई जा रही हैं, तो उन्होंने छूटते ही कहा, ‘वह (मोदी) शुद्ध सेकुलर हैं।’ अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले गौर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा के उस कथित सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने उन्हें अपने नाम के साथ ‘यादव’ उप नाम जोड़ने को कहा था।
यादव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 62 वर्षीय भाजपा नेता ने अपने नाम के साथ उपनाम जोड़ने से साफ इनकार करते हुए कहा, ‘मैं इसकी आवश्यकता नहीं समझता, क्योंकि मैं जातीय राजनीति में विश्वास नहीं करता। हालांकि, आजकल कई प्रांतों में जातीय राजनीति चल रही है, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।’
मोदी को लेकर किए गए सवाल पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री ने कहा, ‘वह (मोदी) दूसरे सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं।’ भाजपा शासित सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री से जब कहा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री की धर्मनिरपेक्षता पर अंगुलियां उठाई जा रही हैं, तो उन्होंने छूटते ही कहा, ‘वह (मोदी) शुद्ध सेकुलर हैं।’ अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले गौर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा के उस कथित सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने उन्हें अपने नाम के साथ ‘यादव’ उप नाम जोड़ने को कहा था।
यादव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 62 वर्षीय भाजपा नेता ने अपने नाम के साथ उपनाम जोड़ने से साफ इनकार करते हुए कहा, ‘मैं इसकी आवश्यकता नहीं समझता, क्योंकि मैं जातीय राजनीति में विश्वास नहीं करता। हालांकि, आजकल कई प्रांतों में जातीय राजनीति चल रही है, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Narendra Modi, Pure Secular, Second Sardar Vallabh Bhai Patel, MP Minister, Babu Lal Gaur, नरेंद्र मोदी, शुद्ध सेकुलर, दूसरा सरदार वल्लभ भाई पटेल, मध्य प्रदेश मंत्री, बाबू लाल गौर