
कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह काले धन के मुद्दे पर आमजन को गुमराह कर रही है और वित्तमंत्री अरुण जेटली का यह आरोप खारिज कर दिया कि कांग्रेस सरकार ने 1995 में जर्मनी के साथ जो संधि की थी, उससे मोदी सरकार के हाथ बंधे हैं।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि वाजपेयी की राजग सरकार ने अपने शुरुआती दौर में गोपनीयता के अनुच्छेद वाले 14 'दोहरा कराधान से बचाव संधि' (डीटीएए) किए। उनमें से तीन संशोधन थे, लेकिन इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
माकन ने जेटली के इस आरोप पर सवालिया निशान लगाया कि जर्मनी के साथ डीटीएए 19 जून 1995 को किया गया था, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी।
कांग्रेस नेता ने वित्त मंत्रालय की वेबसाइट का एक कथित स्नैपशाट दिखाते हुए कहा कि वेबसाइट के अनुसार जर्मनी के साथ इस संधि पर सितंबर 1996 में दस्तखत किए गए और इसकी अधिसूचना नवंबर 1996 में की गई जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी।
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या जेटली झूठ बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'शायद उनके पास कुछ अन्य दस्तावेज होंगे.. लेकिन यह मुख्य चीज नहीं है। मुख्य चीज यह है कि जब भाजपा ने अपने शासन काल में इतनी सारी संधियां की तो उन्होने गोपनीयता की शर्त क्यों नहीं हटाने की सोची।'
विदेशी बैंकों में भारतीयों का जमा काला धन वापस लाने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने पूर्व की मनमोहन सरकार की लाइन पर चलते हुए उच्चतम न्यायालय को कल सूचित किया कि वह उन देशों की इस तरह सूचनाएं सार्वजनिक नहीं कर सकती जिनके साथा भारत का डीटीएए है। बाद में जेटली ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने 1995 में जर्मनी के साथ एक संधि की थी जो काला धन का ब्योरा सार्वजनिक करने में बाधाकारी कारक है।
जेटली के इस आरोप को खारिज करते हुए माकन ने इस मुद्दे पर भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनेक बयानों का उदाहरण दिया, जिसमें उन्होंने काला धन वापस लाने और जल्द ही लोगों को सौंपने की बात कही थी। उनमें से कई अब मंत्री हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी ने कहा था कि अगर काला धन वापस लाया गया तो हर नागरिक को 15 लाख रुपये होगा। राजनाथ सिंह ने कहा था कि विदेशों में छिपाया गया काला धन 100 दिन के अंदर वापस लाया जाएगा। मैं अपना 15 लाख रुपया मांगता हूं। मैं मांग करता हूं कि 15 लाख रुपया मेरी जेब में, आपकी जेब में पहुंचे।'
माकन ने कहा, 'इनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ। लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा नेताओं ने उन्हें क्यों गुमराह किया। इससे पहले कभी काले धन को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल नहीं किया गया जैसा पिछले पांच साल के दौरान भाजपा और योग गुरु रामदेव समेत उसके सहयोगियों ने किया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं