नई दिल्ली:
गोमांश का मुद्दा काफी चर्चा में है. कई जगहों पर गोमांश के शक में भीड़ ने हमला किया जिसमें कुछ लोगों की मौत की खबरें भी आई. इसी के साथ यह भी मांग उठी की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाए. अब सरकार ने कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में यह जानकारी दी.
लोकसभा में पी नागराजन और रंजनबेन भट्ट के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने बताया, ‘‘इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, ना ही कोई मांग की गई है.’’
यह भी पढ़ें : गुजरात में गोहत्या करने पर अब होगी उम्रकैद, लगेगा 5 लाख रुपये तक का जुर्माना...
दरअसल, नागराजन और भट्ट ने पूछा था कि क्या गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है या देश के विभिन्न भागों में ऐसी कोई मांग है. यदि ऐसी कोई मांग है तो क्या सरकार ने उस पर विचार किया है.
VIDEO : क्या गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए
हालांकि, रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यों के बीच संविधान के अनुच्छेद 246(3) के तहत विधायी शक्तियों के बंटवारे के तहत पशुओं का संरक्षण एक ऐसा विषय है जिस पर राज्यों के विधानमंडल को कानून बनाने की विशिष्ठ शक्तियां प्राप्त हैं.
लोकसभा में पी नागराजन और रंजनबेन भट्ट के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने बताया, ‘‘इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, ना ही कोई मांग की गई है.’’
यह भी पढ़ें : गुजरात में गोहत्या करने पर अब होगी उम्रकैद, लगेगा 5 लाख रुपये तक का जुर्माना...
दरअसल, नागराजन और भट्ट ने पूछा था कि क्या गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है या देश के विभिन्न भागों में ऐसी कोई मांग है. यदि ऐसी कोई मांग है तो क्या सरकार ने उस पर विचार किया है.
VIDEO : क्या गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए
हालांकि, रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यों के बीच संविधान के अनुच्छेद 246(3) के तहत विधायी शक्तियों के बंटवारे के तहत पशुओं का संरक्षण एक ऐसा विषय है जिस पर राज्यों के विधानमंडल को कानून बनाने की विशिष्ठ शक्तियां प्राप्त हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं