विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

मोदी सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती : पी चिदंबरम

मोदी सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती : पी चिदंबरम
पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके बेटे कार्ती के खिलाफ आधारहीन और बेतुके आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि इन हथकंडों से मोदी सरकार उनकी आवाज नहीं दबा सकती. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी को समय-समय पर 'आरोपों को बार-बार' लगाने की आदत है.

उन्होंने बयान जारी कर कहा, 'ईडी की सोमवार की प्रेस विज्ञप्ति इसका एक और उदाहरण है. प्रेस विज्ञप्ति में आरोप आधारहीन, पूरी तरह गलत और बेतुके हैं.' ईडी ने कहा कि इसने कार्ती और एक कंपनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जो 45 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन से जुड़ा हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: