
अश्विनी कुमार चौबे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अश्विनी चौबे का पटना विश्वविद्यालय से शुरू हुआ राजनीतिक सफर
बिहार की ऊंची जातियों के वोटबैंक के बीच है अच्छी पकड़
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए काम की हुई थी तारीफ
ये भी पढ़ें: मिलिए 'न्यू इंडिया' के विजन पर काम के लिए तैयार टीम मोदी के इन 9 नए चेहरों से...
भागलपुर के दरियापुर के रहने वाले चौबे बिहार विधानसभा के लिए लगातार पांच बार चुने गए. वह 1995 - 2014 तक बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. वह बिहार सरकार में आठ साल तक स्वास्थ्य, शहरी विकास और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अहम विभागों के पदभार संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: इन चार 'P' के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी चुनने जा रहे हैं अपनी टीम के नए सदस्य
अश्विनी चौबे ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह 1974 से 1987 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे. चौबे ने 1967-68 में बिहार सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलन में भाग लिया था. उन्होंने केरल में 1972-73 में अखिल भारत छात्र नेता सम्मेलन में भी भाग लिया था.
गौर करने वाली बात यह है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी पटना विश्वविद्यालय में ही राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
VIDEO:मोदी कैबिनेट के 9 नए चेहरे
साल 2013 में अपने परिवार के साथ अश्विनी कुमार चौबे ने भीषण केदारनाथ बाढ़ का सामना किया था. उन्होंने इस आपदा पर ‘केदारनाथ त्रासदी’ पुस्तक भी लिखी है. उन्होंने प्राणिविज्ञान में बीएससी (आनर्स) किया है. केदारनाथ बाढ़ को याद कर वे सिहर जाते हैं. वे अपने कई इंटरव्यू में इसका जिक्र कर चुके हैं. योग में उनकी विशेष रूचि है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं