विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2012

दिल्ली मेट्रो के 12 स्टेशनों पर मॉक ड्रिल

नई दिल्ली: अगर आज आप दिल्ली मेट्रो से कहीं जाने वाले हैं, तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली मेट्रो के मेन स्टेशनों पर आज मॉक ड्रिल की जा रही है। इस मॉक ड्रिल का मकसद इमरजेंसी के हालात में तैयारियों का जायजा लेना है।

जिन मेट्रो स्टेशनों पर यह ड्रिल होगी, उनके नाम हैं- द्वारका सेक्टर 11, सेंट्रल सेक्रेटेरियट, पीतमपुरा, आजादपुर, बदरपुर, कीर्ति नगर, चांदनी चौक, अक्षरधाम, शहादरा, करोलबाग, नोएडा सिटी सेंटर और गुरु द्रोणाचार्य स्टेशन गुड़गांव।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से यह अभ्यास किया जा रहा है। इस अभ्यास से मेट्रो की लाइनें एक घंटे तक प्रभावित रह सकती हैं।

दिल्ली सरकार के मंडल आयुक्त विजय देव ने संवाददाताओं को बताया कि इस अभ्यास के दौरान विस्फोट, भूकंप और आतंकवादी हमले जैसी परिस्थितियों से निपटने के इंतजामों का जायजा लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉक ड्रिल, दिल्ली मेट्रो, मेट्रो रेल, Mock Drill, Delhi Metro, Metro Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com