विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

अब रेलवे टिकट के लिए लंबी लाइन से छुटकारा, मोबाइल एप से खरीदें टिकट

अब रेलवे टिकट के लिए लंबी लाइन से छुटकारा, मोबाइल एप से खरीदें टिकट
रेल्वे टिकट निकालने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन और कैश/ कॉइन मशीन की शुरूआत की है
मुंबई: रेलवे विभाग ने ट्रेन टिकट बुक करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन और कॉइन एवं कैश मशीन की शुरूआत की है। यह सुविधा फिलहाल सेंट्रल और पश्चिमी रेल्वे के उपनगर स्टेशनों के लिए शुरू की गई है।

रेलवे टिकट लेने के लिए हम सब कतारों में लगते हैं लेकिन अब इन लाइनों से छुटकारा मिलेगा। रेलवे विभाग ने टिकट निकालने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन और कैश/ कॉइन मशीन की शुरूआत की है। सेंट्रल रेलवे के 33 स्टेशनों पर 110 मशीने लगाई गई हैं।

मुंबई लोकल के लिए सीएसटी और दादर में यह मशीन है। वेस्टर्न रेलवे के 30 स्टेशनों पर 70 मशीनें लगायी गयी हैं। मुम्बई लोकल के लिए चर्चगेट और मुम्बई सेंट्रल में यह मशीन उपलब्ध है। करीब 2 महीने बाद कुछ और स्टेशनों पर यह मशीनें लगा दी जाएंगी। चीफ कमर्शियल ऑफिसर आर डी शर्मा ने बताया कि कुछ महीनों में करीब 400 मशीनें और लगाई जाएंगी जिन्हें धीरे धीरे अपग्रेड किया जाएगा।

मुड़े हुए नोट नहीं चलेंगे

बता दें कि कैश/कॉइन मशीन मुड़े हुए नोट मशीन नहीं स्वीकार करती। साथ ही एक या दो के सिक्के नहीं सिर्फ 5 रुपये के सिक्के चलेंगे। इस मशीन का यात्रियों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और कईयों को यह एक अच्छा विकल्प लगा है। इससे समय की बचत भी होगी।

एप्लीकेशन से मोबाइल पर टिकट बुक हो सकेगा जैसे UTS नाम की इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना स्टेशन सेलेक्ट करें। टिकट बुकिंग का मेसेज आ जायेगा। इसमें यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और सीज़नल पास भी बन जायेगा।
इसमें किसी तरह की धांधली को रोकने के लिए स्टेशनों पर GPS होगा जो टिकट बुकिंग की लोकेशन रिकॉर्ड करेगा। स्टेशन परिसर के अंदर टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा।

इस नयी तकनीक और सुविधा के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए रेलवे कर्मचारी मुख्य स्टेशनों पर नाटक और गीत संगीत के जरिये लोगों को जानकारी देंगे। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चला तो इस एप्लिकेशन और कैश/ कॉइन मशीन की मदद से 15 मिनट का वक़्त कम होकर सिर्फ 1 या 2 मिनट हो जायेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे टिकट बुकिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, रेलवे विभाग, कॉइन एवं कैश मशीन, Railway Ticket Booking, Online Ticket Booking, Railway Department, Coin And Cash Machine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com