विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
राज ठाकरे की फाइल तस्वीर
ठाणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे रविवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उनके एसयूवी को कथित तौर पर ठाणे में एक टोल प्लाजा के निकट उनके साथ चल रहे वाहनों के काफिले में शामिल कारों में से एक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

एमएनएस के एक स्थानीय नेता ने कहा कि घटना दोपहर में हुई जब राज ठाकरे के साथ चल रहा वाहनों का काफिला खरेगांव टोल नाका के निकट पहुंचा। तभी उनके लैंड क्रूजर को पीछे से कारों में से एक ने टक्कर मार दी।

संपर्क किए जाने पर पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। घटना के तुरंत बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के लिए एक अन्य कार की व्यवस्था की। इसके बाद वह नासिक के लिए रवाना हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, एमएनएस, ठाणे, महाराष्ट्र, Raj Thackeray, MNS, Thane, Maharashtra