'ताज' का कंगूरा गिरने की खबरों पर एएसआई ने कहा, 'मरम्मत के लिए उतारा गया है कंगूरा'

'ताज' का कंगूरा गिरने की खबरों पर एएसआई ने कहा, 'मरम्मत के लिए उतारा गया है कंगूरा'

ताजमहल का फाइल फोटो

आगरा:

ताजमहल की मीनारों में से एक का कंगूरा 'गिरने' को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के बीच एएसआई ने बुधवार को यह जानकारी दी कि कंगूरे को मरम्मत के लिए उतारा गया है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने बताया, 'मरम्मत और रखरखाव कार्य के दौरान पता चला कि कंगूरा काफी कमजोर हो गया और इसकी उम्र पूरी हो चुकी थी। लिहाजा मरम्मत के लिए सोमवार को इसे उतारा गया।' उन्होंने कहा कि कंगूरे की लोहे की छड़ में जंग लग गई थी। यह कमजोर हो गया था, जिसके कारण इसे बदलने की जरूरत थी। साथ ही कहा कि टिकाऊपन के लिए इसे नये सिरे से भरा जाएगा।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में कल ऐसी चर्चा चल रही थी कि 17वीं सदी के स्मारक की चार मीनारों में एक का कंगूरा मरम्मत के काम के दौरान गिर पड़ा और टूट गया। बहरहाल, संरक्षण सहायक राम रतन ने आज बताया कि क्षतिग्रस्त कंगूरे को फिर से लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)