विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

पीएमओ में मामूली आग, जल्द बुझाई गई : दमकल विभाग

नई दिल्ली:

साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के परिसर में मंगलवार को मामूली आग लगने की खबर मिली।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक एके शर्मा ने बताया 'प्रधानमंत्री कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में मामूली आग लग गई थी। हमें सुबह करीब छह बज कर 25 मिनट पर फोन से सूचना मिली। छह से सात दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।'

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया 'एक कंप्यूटर के यूपीएस में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके बाद फायर अलार्म बजा और फिर दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए।'
प्रवक्ता के अनुसार, आग से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएमओ में आग, दिल्ली दमकल विभाग, Fire At PMO, Delhi Fire Department