विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

तमिलनाडु के मंत्रियों ने जल्लीकट्टू समर्थक प्रदर्शनकारियों से बातचीत की

तमिलनाडु के मंत्रियों ने जल्लीकट्टू समर्थक प्रदर्शनकारियों से बातचीत की
जल्लीकट्टू के समर्थकों ने रात भर चेन्‍नई में विरोध प्रदर्शन किया...
चेन्नई: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थकों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शनों के जोर पकड़ने और रात भर युवाओं के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने आज प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है और राज्य में सांडों को काबू में करने से जुड़े इस खेल को आयोजित करवाने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है.

सरकार ने युवाओं से कहा है कि वह इस मामले पर राष्ट्रपति से संपर्क करके उनसे अध्यादेश लाने की मांग करेंगे.

राज्य मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने मंत्रीमंडल में अपने सहयोगी के पांड्याराजन के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे युवकों के प्रतिनिधियों से आज तड़के बातचीत की. उनका कहना था कि लोकसभा में अन्नाद्रमुक के 50 लोकसभा और राज्यसभा सांसद जल्लीकट्टू के संचालन के लिए केंद्र पर आवश्यक दबाव डालेंगे.

-------------------------------------------
‘मट्टू पोंगल’ मौके पर नहीं हो पाई ‘सांढ़ों की लड़ाई जल्लीकट्टू’ का आयोजन, कोशिशें नाकाम
रजनीकांत ने जल्लीकट्टू का समर्थन किया, कहा- यह तमिल संस्कृति का हिस्सा
तमिलनाडु के विवादित खेल 'जल्लीकट्टू' पर से रोक हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
-------------------------------------------

जयकुमार ने कहा, 'सिर्फ यही नहीं, सरकार राष्ट्रपति से मिलने के लिए भी कदम उठाएगी और उनसे अध्यादेश की मांग करेगी'. प्रदर्शनकारियों की मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से आश्वासन की मांग पर स्कूल शिक्षा मंत्री पांड्याराजन ने कहा कि सरकार कोई मौखिक आश्वासन नहीं दे सकती है. मंत्री ने इस बात का इशारा किया कि मुख्यमंत्री आज इस मुद्दे पर बयान जारी कर सकते हैं.

मंत्रियों ने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि आंदोलन में और भी लोग शामिल होंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com