विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2012

कर्नाटक में मंत्री इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं

बेंगलुरू: आवासीय भूखंड हासिल करने के लिए तथ्यों को छिपाने के आरोपों से घिरे कर्नाटक के मंत्री एस सुरेश कुमार ने इस्तीफा देने के अपने फैसले से पीछे हटने से इनकार कर दिया है, हालांकि भाजपा के शीर्ष नेता उनपर इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

शनिवार को इस्तीफा देने वाले कुमार ने कहा, ‘कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री का पद छोड़ने के फैसले से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।’

राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं ने उनसे संपर्क करके अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया। कुमार ने समर्थन के लिए इन नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे इस्तीफे के बाद मेरा समर्थन किया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
S. Suresh, एस सुरेश, कर्नाटक में मंत्री, इस्तीफा, Resignation