जयपुर:
जोधपुर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से पत्रकारों ने जब निर्माता करण जौहर के बयान पर जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा - हम करण जौहर की चर्चा क्यों कर रहे हैं, जाइए उससे बात कीजिए। कुछ जरूरी चीज हो तो मुझसे पूछिये। मैं यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए उनसे मिलने आया हूं।' इसके बावजूद भी जब जनरल (रिटायर्ड) सिंह से दूसरी बार प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बोलचाल की भाषा में कहा, 'जाकर उसकी पिटाई कर लो यार, तुम मेरे पीछे क्यों पड़ रहे हो।'
'मन की बात कहने के लिए भारत सबसे मुश्किल देश'
दरअसल 'अनसूटेबल ब्वॉय' सेशन में शोभा डे से बातचीत के दौरान करण ने कहा, 'आप मन की बात कहना चाहते हैं या अपनी निजी जिंदगी के राज खोलना चाहते हैं तो भारत सबसे मुश्किल देश है।' उन्होंने साथ ही कहा 'मुझे तो लगता है जैसे हमेशा कोई लीगल नोटिस मेरा पीछा करता रहता है। किसी को पता नहीं कब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए।' उन्होंने कहा, '14 साल पहले मैंने नेशनल एंथम के अपमान का केस को झेला है। अपना पर्सनल ओपिनियन रखना और डेमोक्रेसी की बात करना, ये दोनों ही मजाक हैं। हम फ्रीडम ऑफ़ स्पीच की बात करते हैं, पर अगर मैं एक सेलिब्रिटी होने के नाते अपनी राय रख भी दूं तो एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बन जाती है।' (पढ़ें - करन जौहर की पूरी बात)
'मन की बात कहने के लिए भारत सबसे मुश्किल देश'
दरअसल 'अनसूटेबल ब्वॉय' सेशन में शोभा डे से बातचीत के दौरान करण ने कहा, 'आप मन की बात कहना चाहते हैं या अपनी निजी जिंदगी के राज खोलना चाहते हैं तो भारत सबसे मुश्किल देश है।' उन्होंने साथ ही कहा 'मुझे तो लगता है जैसे हमेशा कोई लीगल नोटिस मेरा पीछा करता रहता है। किसी को पता नहीं कब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए।' उन्होंने कहा, '14 साल पहले मैंने नेशनल एंथम के अपमान का केस को झेला है। अपना पर्सनल ओपिनियन रखना और डेमोक्रेसी की बात करना, ये दोनों ही मजाक हैं। हम फ्रीडम ऑफ़ स्पीच की बात करते हैं, पर अगर मैं एक सेलिब्रिटी होने के नाते अपनी राय रख भी दूं तो एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बन जाती है।' (पढ़ें - करन जौहर की पूरी बात)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
VK Singh, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, जयपुर साहित्य महोत्सव, करन जौहर, इन्टॉलरेंस, असहिष्णुता, Jaipur Lit Fest, Karan Johar, Intolerance, VK Singh Controversy, करण जौहर