श्रीनगर:
दो बाइक सवार आतंकियों ने पुराने शहर के खानयर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे सात जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिक बुखारी ने बताया कि सुबह तकरीबन 7:15 बजे शिराज सिनेमा के पास स्थित अपने मुख्यालय से सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन के जवान ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, जब मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाईं।
बुखारी ने कहा कि विक्टोरिया क्रॉसिंग के पास खानयर में हमले में सात जवान घायल हो गए। एक जवान के सीने में गोलियां लगी हैं, जबकि बाकियों के कमर के नीचे गोलियां लगी हैं।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिक बुखारी ने बताया कि सुबह तकरीबन 7:15 बजे शिराज सिनेमा के पास स्थित अपने मुख्यालय से सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन के जवान ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, जब मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाईं।
बुखारी ने कहा कि विक्टोरिया क्रॉसिंग के पास खानयर में हमले में सात जवान घायल हो गए। एक जवान के सीने में गोलियां लगी हैं, जबकि बाकियों के कमर के नीचे गोलियां लगी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं