यह ख़बर 30 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

श्रीनगर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के सात जवान घायल

खास बातें

  • दो बाइक सवार आतंकियों ने पुराने शहर के खानयर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे सात जवान घायल हो गए।
श्रीनगर:

दो बाइक सवार आतंकियों ने पुराने शहर के खानयर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे सात जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिक बुखारी ने बताया कि सुबह तकरीबन 7:15 बजे शिराज सिनेमा के पास स्थित अपने मुख्यालय से सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन के जवान ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, जब मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुखारी ने कहा कि विक्टोरिया क्रॉसिंग के पास खानयर में हमले में सात जवान घायल हो गए। एक जवान के सीने में गोलियां लगी हैं, जबकि बाकियों के कमर के नीचे गोलियां लगी हैं।