यह अभ्यास 12 से 17 मॉर्च तक चलेगा.
नई दिल्ली:
भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर ने केरल के त्रिवेंद्रम में शनगुमुगम के समुद्र तट पर बाम्बी बकेट अभ्यास किया. ये अभ्यास पांच देशों के बीच हो रहे वायुसेना के अभ्यास संवेदना का ही हिस्सा है. बाम्बी बकेट अभ्यास में हेलिकॉप्टर से एक बार में बकेट में करीब ढाई सौ लीटर से दस हजार लीटर तक पानी ले जाया जा सकता है. इसका उपयोग आग को बुझाने में किया जाता है, खासकर जंगल में लगी आग को बुझाने में. उत्तराखंड के जंगलों में दो साल पहले लगी आग को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बाम्बी बकेट के जरिये ही बुझाया था. इस बार भारत के साथ संयुक्त अभ्यास में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेना शामिल हैं. ये अभ्यास संवेदना 12 से 17 मॉर्च तक चलेगा.
VIDEO : हनी ट्रैप में वायुसेना का अफ़सर, हुआ गिरफ्तार
VIDEO : हनी ट्रैप में वायुसेना का अफ़सर, हुआ गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं