विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2019

हिमाचल प्रदेश के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बीमार हुआ मेक्सिकन टूरिस्ट, हुई मौत

पुलिस के मुताबिक विदेशी पर्यटक ने मनीकरण के एक रेस्‍टोरेंट में खाना खाया था, जिसके बाद से उसकी तबीयत खराब हो गई.

हिमाचल प्रदेश के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बीमार हुआ मेक्सिकन टूरिस्ट, हुई मौत
मेक्सिकन सैलानी की कुल्लू के रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हुई मौत (प्रतीकात्‍मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हुई पर्यटक की मौत
पुलिस को अभी तक नहीं मिला टूरिस्ट का सामान और पासपोर्ट
पुलिस ने धारा 174 के तहत दर्ज किया मामला
शिमला:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में एक 29 साल के मेक्सिकन सैलानी (Mexican Tourist) की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मेक्सिकन पर्यटक की मौत मंगलवार को कुल्लू के मुख्य स्वास्थ्य केंद्र में हुई. 

यह भी पढ़ें: ताजमहल देखने जा रही थी विदेशी महिला, बाइक पर आए 3 शख्स और कर दिया ऐसा काम
 

कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मेक्सिकन सैलानी रोमन (Roman) ने मनीकरण के एक रेस्टोरेंट में नाश्ता किया था, जिसके बाद से ही उसे बेचैनी महसूस हो रही थी लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

सिंह ने बताया कि रोमन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर दो अन्य विदेश पर्यटक उसे सुबह 11 बजे रेस्टोरेंट से पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लेकर गए थे. यहां इलाज के एक घंटे के अंदर ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

यह भी पढ़ें: बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. 

पुलिस को अब तक रोमन का सामान नहीं मिला है, जिसमें उसका पासपोर्ट भी शामिल है. साथ ही उसके शव को फिलहाल कुल्लू के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. 

कुल्लू पुलिस ने यह मामला धारा 174 के तहत दर्ज किया है, जिसके बाद कुल्लू पुलिस इस मामले की आत्महत्या के शक के आधार पर जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com