उत्तराखंड में भारी बारिश का फाइल फोटो...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाक़ों में आज शाम से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक़, राज्य में 150 मिलीमीटर तक की बारिश का अनुमान है। एहतियातन सरकार अलर्ट पर है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रशासन ने नैनीताल ज़िले में नदी के किनारे रहने वाले 150 परिवारों को भी वहां से हटने का नोटिस दिया है। साथ ही सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। चारधाम यात्रा मार्ग में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस वक्त हजारों लोग चारधाम यात्रा पर राज्य में गए हुए हैं।
उधर, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई से 9 जुलाई के बीच राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
                                                                        
                                    
                                प्रशासन ने नैनीताल ज़िले में नदी के किनारे रहने वाले 150 परिवारों को भी वहां से हटने का नोटिस दिया है। साथ ही सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। चारधाम यात्रा मार्ग में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस वक्त हजारों लोग चारधाम यात्रा पर राज्य में गए हुए हैं।
उधर, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई से 9 जुलाई के बीच राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        उत्तराखंड, भारी बारिश, मौसम विभाग, चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में अलर्ट, नैनीताल, Uttrakhand, Heavy Rain Alert, Heavy Rain Alert In Uttrakhand, Char Dhaam Yatra, Nainital, Met Department, Himachal, हिमाचल, हिमाचल भारी बारिश