विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

मेनका गांधी ने की प्रणब के लिए बैटिंग

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद की दौड़ में प्रणब मुखर्जी के लिए ‘बैटिंग’ करते हुए भाजपा नेता मेनका गांधी ने उन्हें बेहतरीन उम्मीदवार बताया।

मेनका ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद कहा, ‘प्रणब मुखर्जी उत्कृष्ट उम्मीदवार हैं। ’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से होना चाहिए।

भाजपा को प्रणब की उम्मीदवारी पर अभी फैसला करना है। पार्टी का एक प्रभावशाली वर्ग हालांकि राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबले का पक्षधर है।

पिछले सप्ताह मेनका ने कहा था कि देश को प्रणब जैसे राष्ट्रपति की जरूरत है। उन्होंने बदायूं में प्रणब के बारे में कहा कि वह अनुभवी नेता हैं। ‘मैं उन्हें 30 साल से जानती हूं। हमें उन जैसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो काम करेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेनका गांधी, Menka Gandhi, प्रणब मुखर्जी, Pranab Mukherjee