मेरठ:
उत्तर प्रदेश में महिलाओें के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ में रविवार को एक गैंगरेप पीड़ित नाबालिग का अपहरण हो गया।
इस नाबालिग के साथ इस साल 18 मार्च को तीन लड़कों ने गैंगरेप किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन पुलिस बाकी दो आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है।
अब इस पीड़ित लड़की के अपहरण के बाद उसके परिवार वालों ने मुख्य आरोपी के परिवार पर आरोप लगाया है। इनकी शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी की मां समेत तीन आरोपियों पर अपहरण के साथ-साथ एससी−एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस टीम लापता लड़की की तलाश में जुट गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी में गैंगरेप, मेरठ में गैंगरेप, गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, UP, Gangrape In UP, Gangrape Victim Goes Missing