विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तान की कैद से छुड़ाने में कुछ दिन लगेंगे: मनोहर पर्रिकर

भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तान की कैद से छुड़ाने में कुछ दिन लगेंगे: मनोहर पर्रिकर
37 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान चव्हाण गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गए थे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चव्हाण गलती से सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया
चव्हाण के पाक में पकड़े जाने की खबर सुनकर उनकी दादी की सदमे से मौत हो गई
उनकी वापसी के लिए डीजीएमओ के जरिये सुगठित तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है
पुणे: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार कहा कि सेना के जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तान से वापस लाने में ‘‘कुछ दिन’’ लगेंगे लेकिन डीजीएमओ के जरिये एक सुगठित तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. चव्हाण गलती से सीमा पार कर गए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया.

पर्रिकर ने कहा, 'वह सीमा पार कर गए, ऐसा सीमाई इलाकों में होता रहता है. डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) के जरिये एक सुगठित तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है.' उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी असामान्य चीज की पुलिस को जानकारी देनी चाहिए.

बीती 30 सितंबर को 37 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान चव्हाण गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गए थे. डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी है. सेना ने कहा, 'दोनों ही तरफ सेना और आम नागरिकों का गलती से सीमा पार कर जाना असामान्य नहीं है. उन्हें मौजूदा तंत्रों के जरिये वापस ले आया जाता है.'

इससे पहले शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक के परिवार को फोन कॉल कर उसकी रिहाई के लिए पूरी कोशिशें किए जाने को लेकर आश्वस्त किया था. चव्हाण के साथ हुई घटना की खबर सुनकर उसकी दादी की सदमे से मौत हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, भारतीय सैनिक, चंदू बाबुलाल चव्हाण, एलओसी, Manohar Parrikar, Indian Soldier In Pak, Chandu Babulal Chavan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com