मुंबई:
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बाद अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी बीसीसीआई से आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में बरी हुए अंकित चव्हाण पर लगा बैन हटाने की सिफारिश कर सकता है। अंकित चव्हाण ने इस बाबत एक ख़त भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा है।
2 अगस्त को मैनेजिंग कमेटी की बैठक में अंकित चव्हाण को लेकर एमसीए बीसीसीआई को ख़त लिखने का फैसला कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक एमसीए पदाधिकारियों को लगता है कि कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीसीसीआई को भी खिलाड़ियों पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के बारे में गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में फैसला सुनाते हुए तीनों प्रमुख आरोपी निलंबित क्रिकेटर अजित चंदीला, एस. श्रीसंत और अंकित चव्हाण को बरी कर दिया था।
कोर्ट ने तीनों क्रिकेटरों के ख़िलाफ लगाए गए सभी आरोप भी ख़त्म कर दिया था। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 43 आरोपी बनाए थे, जिसमें माफिया सरगना दाउद इब्राहिम और छोटा शकील भी शामिल हैं।
2 अगस्त को मैनेजिंग कमेटी की बैठक में अंकित चव्हाण को लेकर एमसीए बीसीसीआई को ख़त लिखने का फैसला कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक एमसीए पदाधिकारियों को लगता है कि कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीसीसीआई को भी खिलाड़ियों पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के बारे में गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में फैसला सुनाते हुए तीनों प्रमुख आरोपी निलंबित क्रिकेटर अजित चंदीला, एस. श्रीसंत और अंकित चव्हाण को बरी कर दिया था।
कोर्ट ने तीनों क्रिकेटरों के ख़िलाफ लगाए गए सभी आरोप भी ख़त्म कर दिया था। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 43 आरोपी बनाए थे, जिसमें माफिया सरगना दाउद इब्राहिम और छोटा शकील भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल क्रिकेट एसोसिएशन, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, बीसीसीआई, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अंकित चव्हाण, एमसीए, MCA, Ankit Chavan, BCCI, IPL Spot Fixing