विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

यूपी : हाथी के बुत लगाने में 62 करोड़ का घोटाला

यूपी : हाथी के बुत लगाने में 62 करोड़ का घोटाला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करीब तीन लाख की लागत की हाथी की मूर्ती करीब साठ लाख में खरीदी गई और सिर्फ तीन पार्कों में 62 करोड़ के हाथी के बुत लगा दिए गए।
लखनऊ: यूपी में अब मायावती सरकार का हाथी घोटाला सामने आया है। सरकारी जांच से पता चला है कि करीब तीन लाख की लागत की हाथी की मूर्ती करीब साठ लाख में खरीदी गई और सिर्फ तीन पार्कों में 62 करोड़ के हाथी के बुत लगा दिए गए।

मामले की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सरकार ने ऐलान किया है कि यह पैसा घोटाला करने वालों से वसूला जाएगा। इस ममले पर यूपी के सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बड़े पैमाने पर इसमें कमीशनखोरी हुई है और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को कमीशन खोरी का हिस्सा दिया गया है। पुलिस ने भी इस मामले में सोमवार को राजकीय निर्माण निगम के दफ्तर में छान−बीन की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayawati Statue, Elephant Statue Scam, यूपी में हाथी घोटाला, यूपी में हाथी की मूर्ती घोटाला, मूर्ती घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com