लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को आबादी के आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। मायावती ने लिखा है कि आबादी के हिसाब से मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए अगर संविधान में संशोधन की जरूरत होती है तो उसमें वो पूरा सहयोग देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों की हालात सुधारने के लिए उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं