लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन से जुड़े क्लर्क महेन्द्र शर्मा की हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
इस महीने के शुरू में महेन्द्र शर्मा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। मायावती ने सीबीआई जांच की सिफारिश ऐसे समय की है जब एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई लगातार छापे मार रही है। इसे लेकर मायावती सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। माना जा रहा है कि मायावती ने अपनी छवि बचाने के लिए यह सिफारिश की है। करीब 10 हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।
इस महीने के शुरू में महेन्द्र शर्मा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। मायावती ने सीबीआई जांच की सिफारिश ऐसे समय की है जब एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई लगातार छापे मार रही है। इसे लेकर मायावती सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। माना जा रहा है कि मायावती ने अपनी छवि बचाने के लिए यह सिफारिश की है। करीब 10 हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।