लखनऊ:
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी ज्योति नारायण की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर 25 अक्टूबर तक वारंट की तामील करने को कहा है। ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल में आठ महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में आयोग ने ज्योति नारायण को पेश होने का समन भेजा था लेकिन चार बार समन भेजे जाने के बाद भी ज्योति नारायण आयोग के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद आयोग ने वारंट जारी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मायावती, ज्योति नारायण, गिरफ्तारी, वारंट